उज्जैन: बारिश से बिगड़ा महाकाल सवारी मार्ग, पुलिस ने निगम को लिखा पत्र – जल्द सुधार की मांग

उज्जैन: बारिश से बिगड़ा महाकाल सवारी मार्ग, पुलिस ने निगम को लिखा पत्र – जल्द सुधार की मांग

उज्जैन।
महाकाल सवारी के ऐतिहासिक और भीड़भाड़ वाले मार्ग पर बुधवार की बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। ढाबा रोड से दानीगेट तक का मार्ग, जो सीवरेज लाइन बिछाने के लिए खुदा हुआ है, तेज बारिश के बाद जलभराव और गड्ढों से भर गया। इससे न केवल आम लोगों को परेशानी हुई बल्कि कई हादसे भी हुए।

गड्ढों में फंसी कारें और पलटे ई-रिक्शा

बारिश के दौरान एक यात्री की कार सवारी मार्ग पर गड्ढे में फंस गई, जिसे राहगीरों की मदद से निकाला गया। कुछ देर बाद ई-रिक्शा सवारी समेत गड्ढे में फंस कर पलट गए। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बाहर निकालकर राहत दी। इस दौरान लोगों में नाराज़गी देखने को मिली और उन्होंने नगर निगम, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को फोन कर शिकायत की।

पुलिस ने किया मार्ग बंद, कलेक्टर ने लिया जायज़ा

हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने खुदाई वाले मार्ग को स्टॉपर लगाकर बंद कर दिया। गुरुवार सुबह कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और नगर निगम अधिकारियों को निर्धारित समय में मार्ग सुधारने के निर्देश दिए।

केडीगेट चौराहा बना खतरा, खुले चैंबर में गिरे बाइक सवार

केडीगेट चौराहा पर एक खुला चैंबर जलमग्न हो गया था, जो दिखाई न देने की वजह से दो बाइक सवार युवक उसमें गिर पड़े। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें बाहर निकाला, हालांकि दोनों को चोट आई है। बताया गया कि यह चैंबर महीनों से खुला पड़ा है, लेकिन निगम की ओर से अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया।

पुलिस की निगम और स्वास्थ्य विभाग को सख्त चिट्ठी

एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि पुलिस ने नगर निगम, स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य विभाग को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि:

  • सवारी मार्ग को जल्द दुरुस्त किया जाए।

  • खुले नालों और चैंबरों को तत्काल ढंका जाए।

  • सिर्फ सवारी स्थल पर ही नहीं, पूरे मार्ग पर 8–10 जगह डॉक्टरों की टीमें तैनात की जाएं।

निगम की सफाई: स्थायी सुधार अभी संभव नहीं

नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने कहा कि कई स्थानों पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे स्थायी सुधार कार्य में बाधा है। फिर भी अस्थायी समाधान किए जा रहे हैं ताकि महाकाल सवारी के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

Author: Dainik Awantika