उज्जैन: घूंघट नहीं करने पर पिता ने तीन साल के बेटे को पटक कर मार डाला, हत्या का केस दर्ज

उज्जैन: घूंघट नहीं करने पर पिता ने तीन साल के बेटे को पटक कर मार डाला, हत्या का केस दर्ज

उज्जैन (मध्य प्रदेश)।
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी पत्नी द्वारा घूंघट नहीं डालने से नाराज होकर तीन साल के मासूम बेटे को सड़क पर पटक दिया। गंभीर चोट लगने के बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब आरोपी पिता के खिलाफ हत्या (IPC 302) का मामला दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

घटना 29 जून की है। उमरिया गांव निवासी आजाद शाह और उसकी पत्नी मुस्कान का कुछ दिन पहले रिश्तेदारों से विवाद हो गया था। दोनों इसी संबंध में शिकायत दर्ज कराने बड़नगर थाने पहुंचे थे। शिकायत के बाद जब पति-पत्नी लौट रहे थे, तभी रास्ते में आजाद ने मुस्कान को सिर पर घूंघट डालने को कहा। मुस्कान ने इंकार किया तो दोनों के बीच बहस हो गई।

गुस्से में आकर आजाद ने अपने 3 साल के बेटे तनवीर को गोद से उठाकर सड़क पर जोर से पटक दिया। सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आने से बच्चे की हालत बिगड़ गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।

अस्पताल में मौत, अब हत्या का केस

तनवीर को पहले बड़नगर अस्पताल, फिर जिला अस्पताल उज्जैन और अंत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन गंभीर चोटों के कारण बुधवार रात बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने पहले आजाद के खिलाफ सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा था। अब बच्चे की मौत के बाद मामला गंभीर रूप से बदल गया है, और IPC की धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि पीड़िता मुस्कान की FIR के आधार पर कार्रवाई की गई है। चश्मदीद ढाबा संचालक पीयूष मोरवाल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ही उसने आरोपी को पकड़ लिया था।

समाज में गूंजती चेतावनी

यह घटना एक बार फिर इस बात को दर्शाती है कि गुस्से और पितृसत्ता की मानसिकता किस तरह मासूम जिंदगियों को लील सकती है। एक तुच्छ सामाजिक परंपरा — घूंघट डालने की जिद — ने एक मासूम की जान ले ली।

Author: Dainik Awantika