हिमाचल प्रदेश: मंडी में बादल फटने से तबाही, 5 की मौत, 15 लापता, 132 लोगों का रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश: मंडी में बादल फटने से तबाही, 5 की मौत, 15 लापता, 132 लोगों का रेस्क्यू

शिमला/मंडी।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन के बीच कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। सबसे भयावह स्थिति मंडी जिले में बनी हुई है, जहां बीते 24 घंटे में बादल फटने की कई घटनाओं ने भारी तबाही मचाई है।

मंडी जिले के कई इलाकों में कल बादल फटने की घटनाएं दर्ज की गईं। अब तक की जानकारी के मुताबिक इस आपदा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लोग अभी भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है और अब तक 132 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है।

मंडी प्रशासन के अनुसार जिले में बादल फटने की 10 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें सड़कों, पुलों, मकानों और खेतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है और बिजली-पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से जारी
स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार राहत कार्य में जुटी हुई हैं। हेलीकॉप्टर और ड्रोन्स की मदद से पहाड़ी इलाकों में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों तक और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री, मेडिकल सहायता और अस्थायी शिविरों की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

सावधानी की अपील
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें। सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।

Author: Dainik Awantika