MP: 13 साल की बच्ची ने रची खुद के अपहरण की झूठी साजिश, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

MP: 13 साल की बच्ची ने रची खुद के अपहरण की झूठी साजिश, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे!

जबलपुर (मध्य प्रदेश)।
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 13 साल की एक बच्ची ने अपनी मां की डांट से परेशान होकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली इस नाबालिग ने न सिर्फ घर छोड़ दिया, बल्कि जाते-जाते एक धमकी भरा लेटर भी पीछे छोड़ गई।

परिवार को मिले उस पत्र में लिखा गया कि लड़की का अपहरण कर लिया गया है और उसे छुड़ाने के लिए 15 लाख रुपये की फिरौती 14 दिन के भीतर देनी होगी। रकम न देने की स्थिति में बच्ची को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र पढ़ते ही परिवार में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने जब मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तो मोबाइल लोकेशन और अन्य सुरागों के आधार पर पता चला कि लड़की किसी भी गिरोह के कब्जे में नहीं है, बल्कि वह खुद ही जानबूझकर घर से गायब हुई है। कुछ ही घंटों की सर्चिंग के बाद बच्ची को जबलपुर के ही एक इलाके से सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में सामने आया कि बच्ची को अपनी मां की डांट बर्दाश्त नहीं हो रही थी और इसी वजह से उसने घर से भागने तथा अपहरण का नाटक रचने की योजना बनाई।

पुलिस की चेतावनी:
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसी हरकतें गंभीर अपराध मानी जाती हैं और माता-पिता को भी बच्चों की मानसिक स्थिति और भावनात्मक जरूरतों पर ध्यान देने की जरूरत है।

Author: Dainik Awantika