भोपाल: सुभाष नगर ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, लाइव वीडियो वायरल
भोपाल। राजधानी में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसका लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना सुभाष नगर ओवरब्रिज की है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे के दोनों टायर मौके पर ही अलग हो गए। हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घायल युवकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
यह हादसा ओवरब्रिज पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार की तेज रफ्तार और दुर्घटना का पूरा दृश्य साफ देखा जा सकता है। यह घटना एक बार फिर तेज गति और लापरवाही से ड्राइविंग करने के खतरों को उजागर करती है।
पुलिस की अपील:
स्थानीय पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर संयम और सतर्कता के साथ वाहन चलाएं, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।