एमपी में 12वीं टॉपर छात्र बना एक दिन का विधायक

एमपी में 12वीं टॉपर छात्र बना एक दिन का विधायक

📍 उज्जैन में लोगों की समस्याएं सुनीं, ₹1 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

उज्जैन। मध्यप्रदेश में शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक अनूठी पहल देखने को मिली। उज्जैन के 12वीं कक्षा के टॉपर छात्र को “एक दिन का विधायक” बनाया गया। इस दौरान छात्र ने न सिर्फ जन समस्याएं सुनीं, बल्कि लगभग ₹1 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।


🏅 शिक्षा के साथ नेतृत्व की सीख

टॉपर छात्र को विधानसभा क्षेत्र के विधायकीय दायित्व सौंपे गए, जहां उसने जनता से मुलाकात कर जनसुनवाई की। छात्र ने नाली, सड़क और जल-निकासी जैसी स्थानीय समस्याओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए।


🛠️ विकास कार्यों की सौगात

एक दिन के कार्यकाल में छात्र द्वारा:

  • नवीन सड़क निर्माण,

  • नाली सुधार,

  • और स्ट्रीट लाइट इंस्टालेशन
    जैसे कई विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया, जिसकी कुल लागत ₹1 करोड़ बताई गई।


📍 जनता और प्रशासन दोनों ने सराहा

जनता ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की कोशिशें न सिर्फ युवाओं को जिम्मेदारी सिखाती हैं, बल्कि शिक्षा के प्रति उनमें सकारात्मक दृष्टिकोण भी विकसित करती हैं।
वहीं अधिकारियों ने छात्र के कार्यप्रणाली को सराहा और सहयोग किया।

Author: Dainik Awantika