भाजपा महिला मोर्चा ने किया आंगनवाड़ी सहायिकाओं का सम्मान
अकोदिया मंडी। समाज के बीच में संस्था या सरकारी विभाग से जुड़कर हर व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से समाज सेवा कर रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में रहकर समाज के बीच अपनी सेवा देने वाले व्यक्ति का सम्मान भाजपा द्वारा किया जाता है। यह बात भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने मंगलवार को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित पोषण अभियान कार्यक्रम में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सम्बोधित करते हुए कही। भाजपा मीडिया प्रभारी आयुष चांडक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अकोदिया सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती माया मिमरोट सहित नगर की १५ आंगनवाड़ी के केंद्र की उपस्थित कार्यकर्ता व सहायिकाओं का महिला मोर्चा पदाधिकारीयो द्वारा पुष्पहार पहनाकर व पेन देकर सम्मान किया गया।