टैंकर ने कार-पिकअप को टक्कर मारी, 7 की मौत

ब्रह्मास्त्र बदनावर
धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात 11 बजे रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार तीन और कार सवार चार लोगों समेत 7 की मौत हुई है। पिकअप सवार 3 लोग घायल हैं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ लोग कार और पिकअप में फंस गए थे। उन्हें क्रेन की मदद से निकाला जा सका। कार सवार सभी लोग मंदसौर के एयू स्मॉल फायनेंस बैंक के कर्मचारी थे। जो इंदौर में एक बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे।
हादसे में इन कार सवारों की गई जान
1. ब्रांच मैनेजर गिरधारी नंदलाल माखीजा (44), राम टेकरी, मंदसौर
2. अनिल सत्यनारायण व्यास (43), नामली, रतलाम
3. विरम पिता प्रभुलाल धनगर, कोटडा बहादुर सितामउ, मंदसौर
4. चेतन पिता दिलीप बाघरवाल, खानपुरा, प्रतापगढ़ रोड, मंदसौर
पहले पिकअप, फिर कार को टक्कर मारी
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे इंडेन गैस टैंकर उज्जैन की ओर जा रहा था। बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर रॉन्ग साइड से आ रहा था। इसी दौरान टैंकर ने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी। इसके बाद उसके पीछे आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। पिकअप में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई। दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पिकअप वाहन नया और बिना नंबर का है। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे घायलों को निकाला जा सका।