दिल्ली की भक्त ने महाकाल को चढ़ाया चांदी का आकर्षक छत्र

Oplus_131072
दैनिक अवंतिका उज्जैन। दिल्ली से आई भक्त सुश्री सिमरन ने महाकाल मंदिर में बुधवार को पुरोहित शिवम शर्मा की प्रेरणा से चांदी का एक आकर्षक छत्र चढ़ाया। जिसका वजन लगभग 1081.00 ग्राम है। भगवान महाकाल को अर्पित करने के बाद उक्त छत्र को दानदाता ने नंदीहॉल में मंदिर समिति के लोगों को भेंट किया। समिति की ओर से दानदाता का सम्मान किया गया।