सिंहस्थ में पेयजल व्यवस्था को लेकर तीन स्थान पर बनाए जाएंगे ट्रीटमेंट प्लांट -बुधवार को नगर निगम का विशेष सम्मिलन निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में हुआ

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  

सिंहस्थ 2028 में पेयजल व्यवस्था हेतु 250 एमएलडी क्षमता के नए ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे बुधवार को हुए निगम के विशेष सम्मिलन में इसकी निविदा जारी किए जाने के प्रकरण पर सर्वानुमति से स्वीकृति मिल गई है।

बुधवार को नगर निगम का विशेष सम्मिलन निगम अध्यक्ष कलावती यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें पूर्व सम्मिलन के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई साथ ही सिंहस्थ 2028 में पेयजल व्यवस्था हेतु जलप्रदाय योजना अंतर्गत निविदा जारी किए जाने संबंधित प्रकरण पर समिति की स्वीकृति पर निगम परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। सिंहस्थ 2028 में पेयजल व्यवस्था के लिए शहर में तीन स्थानों हरियाखेड़ी में 100 एमएलडी, गऊघाट में 50 एवं 30 एमएलडी तथा अम्बोदिया में 70 एमएलडी क्षमता के ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किये जाएंगे, पूर्व में संचालित ट्रीटमेंट प्लांटों का रिनोवेशन किया जाएगा, 17 उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण किया जाएगा, गंभीर डेम एवं क्षिप्रा नदी पर इंटेकवेल का निर्माण किये जाने के साथ ही अन्य कार्य किये जाएंगे।
विशेष सम्मिलन में हुई चर्चा में महापौर मुकेश टटवाल, नेताप्रतिपक्ष रवि राय सहित एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदगणों द्वारा भाग लिया एवं अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed