बदमाशों ने पहले दिन की रैकी, दूसरे दिन तोड़ा घर का ताला -चोरी के बाद कार से भाग निकले थे इंदौर, कैमरों से मिला सुराग

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन। बोहरा समाज की महिला के घर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण और नगदी चोरी करने वाले 2 बदमाशों को कैमरों की मदद से पुलिस ने इंदौर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने पहले दिन रैकी थी, दूसरे दिन चोरी करने के बाद कार से भाग निकले थे।
खाचरौद एसडीओपी पुष्पा प्रजापत ने बताया कि सैफी गली में रहने बोहरा समाज की 60 वर्षीय सुरैया पति स्व. हकीमउद्दीन मडावदावाला ने 8 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी, अज्ञात बदमाशों ने घर का ताला तोड़कर 5.82 लाख के आभूषण, हजारों रूपये नगद और बैंक पासबुक, चैकबुक चोरी कर लिये है। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने टीम को अलर्ट किया और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। जिसमें 3 बदमाश दिखाई दिये। बदमाश बलेनो कार से आये थे। फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की गई। पता चला कि बदमाश इंदौर की ओर भागे है। एसआई आरसी दलोदिया, एसआई प्रकाश डाबर, प्रधान आरक्षक गोपाल चावला, नरेन्द्रसिंह, आरक्षक विशाल मेवाड़ा के साथ सायबर सेल से आरक्षक कृष्णा की टीम को रवाना किया गया।   जहां से समीर पिता नासिर पठान 24 साल निवासी खजराना इंदौर और प्रकाश पिता भंगडा 40 साल निवासी टांडा धार हाल मुकान कृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पूछताछ में साथी इकबाल पिता जफर हुसैन के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। टीम ने गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। उनकी निशानदेही पर 6 लाख कीमत की बलेनो कार के साथ 5.62 लाख के सोने से बने आभूषण में शामिल 8 नग टॉप्स, 2 पेंडल, 3 अंगूठी, 2 चेन, 3 सोने के तार सहित स्टोन और पासपोर्ट समीर से जप्त किये गये। प्रकाश की निशानदेही पर 1 अंगूठी, 2 टॉप्स, 1 पेंडल, पासबुक के साथ 2 चैक बुक बरामद की गई। नगद इकबाल के पास होना बताया गया है। जिसके गिरफ्त में आने पर बरामद किया जायेगा। एसडीओपी ने बताया कि वारदात के समय सुरैया मडावदावाला रमजान पर्व होने पर नमाज पढ़ने के लिये गई थी। बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह एक दिन पहले आये थे, रैकी कर चले गये थे, उन्हे समझ आ गया था कि रमजान में कई बोहरा परिवार घर पर नहीं होते है। दूसरे दिन मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *