कचरा बीनने वालों ने उड़ाया था 1.20 लाख का माल -81 दिन बाद खुला दिनदहाड़े हुई वारदात का राज

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
जुगाड़ की गाड़ी पर कच्ची शराब ठिकाने लगाने निकली महिला एक युवक के साथ पुलिस की हिरासत में आई। पूछताछ करने पर दोनों ने 81 दिन पहले नाबालिग के साथ मकान से दिनदहाडे 1.20 लाख के आभूषण और सामान उड़ाने की वारदात भी कबूल कर ली।
चिंतामण गणेश थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया कि 11 मार्च को तीन पहिया जुगाड़ की गाड़ी पर कच्ची शराब ठिकाने के लिये निकली महिला और युवक की खबर मिलने पर उनकी तलाश शुरू की गई। जवासिया से राणाबड़ मार्ग पर जुगाड़ की गाड़ी दिखाई दी। पीछा कर पुलिस टीम ने दोनों को पकड़ा। उनके पास से केन में भरी 9 लीटर कच्ची शराब मिली। थाने लाने पर युवक ने अपना नाम मनीष पिता विनोद गुजरिया 19 साल निवासी पारदी मोहल्ला झग्गी बस्ती दरगाह मंडी होना बताया। महिला पवनबाई पति अकीरसिंह सिसौदिया जाति पारदी 20 साल निवासी लखाहेडा पारदी बलड़ा घट्टिया थी। पारदी गिरोह से जुडे होने पर सख्ती के साथ पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि कचरा बीनने का काम करते है। 20 दिसंबर को ग्राम टंकारिया पंथ में दिनदहाड़े मकान से चांदी का कड़ा, सोने के 2 टॉप्स, 31 सौ रूपये नगद, चांदी का कड़ा, पीतल की थाल, चांदी की पायजेब चोरी की थी। चोरी के समय उनके साथ किशोरी भी शामिल थी। थाना प्रभारी यादव के अनुसार किशोरी को हिरासत में लेने के बाद तीनों की निशानदेही से चोरी किया 1.20 लाख का मश्रुका बरामद कर लिया गया। कच्ची शराब 900 रूपये की होना पाई गई थी। बुधवार दोपहर तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। किशोरी को बाल संप्रेक्षणगृह और महिला, युवक को जेल भेजा गया है।