महाकाल में मुंबई के श्रद्धालु से भस्मारती के नाम व्यक्ति ने 4500 रुपए ले लिए – मंदिर समिति में श्रद्धालुओं ने शिकायत की तो रुपए लौटाए

दैनिक अवन्तिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में रुपए लेकर भस्मारती की अनुमति कराने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे व पश्चिम बंगाल की महिलाओं से दो अलग-अलग मामलों में 8500 व 12000 लेने की घटना सुर्खियों में बनी हुई है और मंगलवार को फिर एक नया मामला सामना आया जिसमें महाराष्ट्र के मुंबई से आए श्रद्धालु मिलिंद दोषी से मंदिर से ही जुड़े किसी जीतू बैरागी नामक व्यक्ति ने भस्मारती अनुमति के 4500 रुपए ले लिए। श्रद्धालुओं ने जब अनुमति लेने के लिए बैरागी को फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। श्रद्धालुओं को उस पर शंका हुई और उन्होंने मंदिर समिति के कंट्रोल रूम में जाकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई तब जाकर बैरागी ने श्रद्धालुओं को रुपए लौटा दिए। पुणे की पांच महिलाओं से मंदिर के बाहर दीपक वैष्णव ने 8500 रुपए भस्म आरती अनुमति के नाम पर ले लिए थे। शिकायत के बाद महाकाल थाना पुलिस ने दीपक को पकड़ लिया है। जबकि उसका साथी राजू दुगड़ अभी फरार है। वहीं दूसरे मामले में बंगाल की महिलाओं से भी 12000 लेने की जानकारी सामने आई है। इन दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है और एक और तीसरा मामला सामने आ गया।
000