अरबपति कारोबारी ने महाकाल गर्भगृह में किया प्रवेश, 10 मिनट तक की पूजा – मंदिर में आम प्रवेश बंद, अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहते हैं फिर भी किसी ने नहीं रोका

Oplus_131072
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में एक अरबपति कारोबारी ने परिवार के साथ अंदर जाकर दर्शन कर लिए। लेकिन किसी ने उन्हें नहीं रोका जबकि मंदिर के गर्भगृह में आम प्रवेश बंद है। कारोबारी ने गर्भगृह में 10 मिनट तक पूजा की। समिति के अधिकारी व कर्मचारी गर्भगृह के बाहर से लेकर नंदीहाल तक सब जगह व्यवस्था में तैनात ही रहते हैं। आखिर कैसे कोई नियम तोड़कर अंदर चला गया। इसे लेकर अब मंदिर में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि कल्याणी समूह के प्रमुख अरबपति कारोबारी बाबा साहेब नीलकंठ कल्याणी और उनकी पत्नी ने बिना अनुमति के महाकाल के गर्भगृह में प्रवेश कर करीब 10 मिनट तक पूजन किया।उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर के गर्भगृह में किसी भी आम श्रद्धालु के प्रवेश पर करीब डेढ़ वर्ष से प्रतिबंध लगा हुआ है। सिर्फ पंडे-पुजारी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, शंकराचार्य, महामंडलेश्वर या फिर कोई भी अतिविशिष्ट श्रद्धालु जिसे शासन-प्रशासन के प्रोटोकॉल से अनुमति प्राप्त हो वहीं मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन कर सकता है। जबकि आम श्रद्धालु गर्भगृह से करीब 50 फीट दूर से बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं।
कलेक्टर बोले – नाम की गफलत में अंदर
चले गए, प्रशासक ने कहा अनुमति थी
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने इस मामले में कहा कि कारोबारी महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज के साथ आए थे। अनुमति सिर्फ दोनों प्रमुख संतों को ही थी। लेकिन वे भी साथ में अंदर चले गए। वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों ने नाम की गफलत में उन्हें नहीं रोका। क्योंकि उनका बाबा कल्याणी है। अधिकारियों ने सोचा वे भी संत है। जब तक कुछ समझ में आता वे दर्शन कर बाहर आ चुके थे। जबकि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि उन्हें अंदर जाने की अनुमति थी।
युवक अंदर गया तो एफआईआर
दर्ज कराई थी अब क्यों चुप है
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही जब एक युवक गलती से गर्भगृह में प्रवेश कर गया था तो बाद उसके खिलाफ मंदिर समिति के लोगों ने महाकाल थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन कल्याणी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अरबपति कारोबारी प्रतिबंध के बाद गर्भगृह में प्रवेश कर गए तो सब चुप है। इस मामले में न कोई बोलने को तैयार न किसी प्रकार की कार्रवाई के लिए।
4 जुलाई 2023 से बंद है महाकाल
के गर्भगृह में आम लोगों का प्रवेश
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम प्रवेश 4 जुलाई 2023 के दौरान श्रावण मास में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए 11 सितंबर 2023 तक के लिए बंद किया गया था। लेकिन इसके बाद से भीड़ कम ही नहीं हुई और समिति ने इसे चालू करने को लेकर कोई विचार ही नहीं किया। प्रशासन का कहना है कि मंदिर में अब डेढ़-दो लाख लोग रोज आते हैं। ऐसे में गर्भगृह में प्रवेश देकर दर्शन नहीं करा सकते हैं।