दीवार गिरने पर मलबे में दबा बाइक सवार युवक

दैनिक अवंतिका उज्जैन। बाइक रोककर मोबाइल पर बात कर रहे युवक पर दीवार गिर गई। मलबे में दबे युवक को लोगों की मदद से निकाला गया। घायल हालत में उसे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया। दीवार गिरने से आसपास खड़े वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये थे। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
मामला नागदा के ग्रेसिम इंडस्ट्रीज एबीसी लाइन के पास हुआ। सोमवार दोपहर को बाउंड्रीवॉल के पास गर्वमेंट कालोनी में रहने वाला अनिल मालवीय बाइक रोककर मोबाइल पर बात कर रहा था, अचानक उसके ऊपर दीवार आ गिरी। अनिल मलबे में दब गया और ऊपर धुंल का गुब्बार उठा। लोगों ने हादसा देखा तो बचाने के लिये दौड़े। आसपास खड़े वाहन भी दीवार के मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गये थे। अनिल को बाहर निकाला गया, उसे गंभीर चोंट लगी थी, तत्काल उपचार के लिये जनसेवा अस्पताल भेजा गया। परिजनों के आने पर सामने आया कि अनिल माइक्रो फायनेंस कंपनी में काम करता है और परिचित का कॉल आने पर बाइक रोककर बात कर रहा था। उसके पैर में फैक्चर हुआ है।