दैनिक अवंतिका उज्जैन। फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा सोमवार को तड़के 4 बजे महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए। उन्होंने मंदिर पहुंचकर नंदीहॉल में बैठकर पूरी आरती देखी इसके बाद गर्भगृह के बाहर से महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

रेमो पहले भी कई बार महाकाल दर्शन करने के लिए आ चुके है। रेमो ने धोती पहनकर व शॉल ओढ़कर भस्मारती देखी। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल का जाप भी किया। पुजारी यश गुरु ने पूजन संपन्न कराया। रेमो ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की गई सुविधाओं की तारीफ भी की।