जमीन विवाद को लेकर 3 लोगों पर तलवार पाईप व लट्ठ से हमला

उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के गांव उमरिया में जमीन को लेकर विवाद सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर हमला किया गया है। हमले में घायल शख्स ने जिला चिकित्सालय में जानकारी देते हुए बताया कि उन पर 6 लोगों ने लठ्ठ पाइप व तलवार से हमला किया है। हमले का कारण जमीन विवाद है। वही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों को सर में गंभीर चोट के साथ ही हाथ व पैर में ट्रैक्टर भी आया है।

Author: Dainik Awantika