पुलिस ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में किया लैग मार्च

उज्जैन। शहर में कानून व्यवस्था को बनाये रखने और आगामी त्यौहारों को देखते हुए गुरुवार शाम पुलिस ने हरिफाटक ब्रिज से संवेदनशील क्षेत्रों में लैग मार्च किया। एएसपी आकाश भूरिया ने बताया कि लैग मार्च में पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष सशस्त्र बल, 25 वीं वाहिनी, 32 वीं वाहिनी, एसपी, आईजी कार्यालय का बल और शहर के थानों पर पदस्थ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बेगमबाग, तोपखाना, गुदरी, पटनी बाजार, केडीगेट, खजूरवाली मस्जिद, निकास चौराहा, बीमा चौराहा, सतीगेट, सर्राफा गोपाल मार्केट होता हुआ छत्रीचौक पर समाप्त हुआ।

Author: Dainik Awantika