संसद में पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- हमने घोटाले रोककर पैसे बचाए, करोड़ों के शीशमहल नहीं बनवाए, देश बनाया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के समर्थन में कहा कि हमने 5 दशक तक गरीबी हटाओ के झूठे नारे सुने। हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है। 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं। पीएम ने राहुल का नाम लिए बिना कहा- गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराने वालों को गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी। राहुल गांधी ने सोमवार को कहा था- राष्ट्रपति का भाषण बोरिंग था। मोदी ने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा- हमने भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर देश के बनाया, इस पैसे से शीश महल नहीं बनवाया।
पीएम मोदी ने कहा कि संविधान भेदभाव का अधिकार नहीं देता। जो संविधान को जेब में लेकर घूमते हैं, उन्होंने मुस्लिम बेटियों को कैसी स्थिति में जीने को मजबूर कर दिया था। हमने उन बेटियों को समानता का अधिकार दिया। जब भी देश में एनडीए की सरकार रही, हमने लंबे विजन के साथ काम किया है। पता नहीं देश बांटने के लिए कैसी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन हमारी सोच कैसी है। एनडीए के साथी किस दिशा में सोचते हैं। हमारे लिए जो आखिरी हैं, मंत्रालयों की रचना करते हैं पूर्वोत्तर के लिए अलग मंत्रालय बनाते हैं, आदिवासी मंत्रालय बनाया, फिशरीज के लिए अलग मंत्रालय बनाया।