शिप्रा नदी में डूब रहे थे राजस्थान के दो श्रध्दालु, तैराक दल ने बचाया

उज्जैन। उज्जैन के शिप्रा नदी के रामघाट पर डुबकी लगाने पहुंचे मामा-भांजे गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे। इस दौरान मां शिप्रा तैराक दल के एक सदस्य ने उन्हें देख नदी में कूदकर दोनों की जान बचा ली। रामघाट पर आए दिन कई श्रद्धालु देव दर्शन और स्नान के लिए शिप्रा नदी आते हैं। इस दौरान कई श्रद्धालु गहरे पानी में चले जाते हैं, जिससे डूबने के कारण कई हादसे हो चुके हैं। मां शिप्रा तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने बताया कि आज सिद्ध आश्रम घाट पर राजस्थान से आए एक परिवार के दो भाई, विकास और विक्रम, पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें डूबता देख उनके मामा नरेंद्र ने भी पानी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूबने लगे। यह देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य दीपक कहार और राकेश गोंड ने तुरंत नदी में कूदकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।