उज्जैन रेलवे स्टेशन के सी केबिन के पास मिली युवक की गर्दन कटी लाश

उज्जैन। आज सुबह सी केबिन के पास रेलवे पुलिस ने एक युवक की गर्दन कटी लाश बरामद की है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है तथा उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू किये तो उसकी शिनाख्त सुनील नामक युवक के रूप में हुई है मृतक किसी मामले में फरार चल रहा था और आशंका जताई जा रही है उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा मृतक के परिजनों को जानकारी दी गई है फिलहाल शव को अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है और आगे की जांच की जा रही है।