उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज शुक्रवार को प्रातःकाल भस्म आरती में भगवान महाकाल का पारंपरिक पंचामृत पूजन किया गया। पूजन पश्चात भगवान का भांग एवं चंदन से विशेष श्रृंगार कर अलौकिक दर्शन कराए गए।
श्रद्धालुओं की भीड़ प्रातःकाल से ही मंदिर में उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में घंटियों की ध्वनि और वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच जब भगवान महाकाल की भस्म आरती आरंभ हुई, तो सम्पूर्ण वातावरण दिव्यता से भर गया।
पूजन में दूध, दही, घी, शहद व शक्कर से भगवान का अभिषेक किया गया, जिसे पंचामृत कहा जाता है। इसके बाद भांग और चंदन से श्रृंगार कर भस्म अर्पण की पवित्र विधि संपन्न हुई।
मंदिर समिति ने दर्शनार्थियों की सुविधाओं और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा। महाकाल भक्तों ने इस दिव्य अनुभूति को मोबाइल प्रतिबंध के तहत शांतिपूर्ण ढंग से अनुभव किया।
महाकाल के इस अलौकिक स्वरूप के दर्शन करने वाले श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और भगवान से सुख-शांति की कामना की।