April 19, 2024

उज्जैन। मोबाइल पर वीडियो बनाने के बाद युवक ने रस्सी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया। सुबह देर तक नहीं जागा तो मां उठाने पहुंची। पुत्र फंदे पर लटका हुआ था। तोपखाना मदार गेट के समीप रहने वाला अरमान पिता मोहम्मद अनीस सिद्दीकी 22 वर्ष भारत पर आॅनलाइन सर्विस में बारकोड लगाने का काम करता था। रविवार को इंदौर से लौटा और घर की ऊपरी मंजिल पर जाने के बाद रस्सी का फंदा बनाकर पंखे से झूल गया। सुबह काफी देर तक नींद से नहीं जागा तो मां उसे जगाने के लिए पहुंची लेकिन अरमान फंदे पर लटका हुआ था। मां का शोर सुनकर परिवार के सदस्य ऊपरी मंजिल पर पहुंचे और अरमान को नीचे उतारा गया उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जानकारी लगने पर महाकाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि अरमान 2 साल के बेटे पिता का 15 दिन से पत्नी और बेटा मायके इंदौर गए हैं। फंदा गले में डालने से पहले अरमान ने मोबाइल पर वीडियो बनाया था जिसमें उसके भाई द्वारा लिए गए कर्ज को लेकर उसे परेशान किया जा रहा था। तीन-चार दिन पहले कर्जदारों ने उसकी बाइक भी छीन ली थी और मारपीट भी की थी। अरमान चार भाइयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने मोबाइल जांच के लिए जप्त कर लिया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।