April 25, 2024

उज्जैन। शातिर लोगों ने पुलिस कंट्रोलरुम के सामने लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आॅफिस खोल रखा था। शनिवार को पुलिस ने दबिश देकर 2 लोगों को हिरासत में लिया है। कई लोग शिकायत लेकर माधवनगर थाने पहुंचे थे। पुलिस कंट्रोलरुम के सामने नवकार काम्पलेक्स में इंदौर के अभिमन्युसिंह ने एस.के. असोसिएट नाम से आॅफिस खोल रखा था। जहां मैनेजर राहुल जोशी द्वारा लोगों को लोन दिलाने के नाम पर जाल में फंसाया जाता था। पिछले कुछ महिनों ने कई लोगों से लोन के नाम पर 3500 रुपये जमा कराये गये। लेकिन लोन नहीं दिलाया गया। लोग आॅफिस पहुंचते तो उन्हे लोन की प्रकिया जारी होने का हवाला दिया जाता। शनिवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होने माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने अंकित पिता रामस्वरुप मालवीय निवासी मंयक परिसर पंवासा की शिकायत पर धोखाधड़ी की धारा 420, 406, 34 में प्रकरण दर्ज कर नवकार काम्पलेक्स में दबिश दी। जहां से 2 लोगों को हिरासत में लेकर दस्तावेज जब्त किये है। एसआई सलमान कुरैशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आॅफिस संचालित करने वालों से पूछताछ के बाद धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल 10 लोग शिकायत लेकर सामने आये हैं। जांच के बाद ही धोखाधड़ी राशि का पता चल पायेगा।