April 20, 2024

उज्जैन। गंभीर डेम में रविवार को एक बार फिर सौ एमसीएफटी पानी की आवक हुई है। बिना बारिश डेम में तीसरी बार पानी का लेवल बढ़ा है। जिसकी वजह इंदौर का यशंवत सागर डेम है। जिसके गेट खुलने पर पानी की आवक हो रही है।
2250 एमसीएफटी क्षमता के गंभीर डेम प्रभारी आरके चौबे ने बताया कि इंदौर यशवंत सागर का एक गेट फिर से रविवार सुबह खोला गया था। जिसके तीन घंटे बाद गंभीर में पानी की आवक शुरू हो गई थी। कुछ घंटे के लिये खोले गये यशवंत सागर के गेट से 100 एमसीएफटी पानी शाम तक गंभीर में संग्रहित हो चुका था। अब लेबल 1357 एमसीएफटी पहुंच चुका है, जो क्षमता का 55 प्रतिशत के करीब पहुंच चुका है। जुलाई में तीन बार यशवंत सागर का एक गेट खोला जा चुका है। सबसे पहले 20, उसके बाद 27 और 31 जुलाई को गेट खुलने पर पानी की आवक हुई है। शहर में बारिश काफी दिनों से बारिश थमी है, अगर बारिश होती तो अब तक गंभीर अपनी क्षमता का 80-90 प्रतिशत से अधिक भर चुका होता। इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही बारिश से यशवंत सागर भर चुका है, जिसका लेबल मेंटेन रखने के लिये गेट खोले जा रहे है। विदित हो कि प्रतिवर्ष गंभीर को इंदौर के डेम से ही आस बनी रहती है। जिसके बाद क्षमता को पार करता है। पिछले वर्ष अगस्त में गंभीर की क्षमता पूरी हुई थी।