April 20, 2024

उज्जैन। रिश्वत लेते जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री कार्यालय में ट्रेप हुए बाबू पर कार्रवाई के लिये लोकायुक्त ने विभाग को पत्र लिखा है। बाबू को बर्खास्त किया जाएगा। उद्यन मार्ग पर जल संसाधन विभाग कायार्पालन यंत्री कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 के पदस्थ दिनेश अग्निहोत्री को लोकायुक्त ने गुरुवार को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। अग्निहोत्री ने तराना में रहने वाले सेवानिवृत्त रमेशचंद्र सोनी से ग्रेच्युटी और कटौत्रा राशि का भुगतान करने के लिये 10 हजार की रिश्वत मांगी थी और पांच हजार ले चुका था। लोकायुक्त ने मामले में धारा 7 भ्रष्टाचार अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया था। शनिवार को लोकायुक्त ने विभाग को पत्र लिखकर दिनेश अग्निहोत्री पर विभागीय कार्रवाई के लिये पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि अग्निहोत्री अनुकंपा नियुक्ति पर पदस्थ हुआ था। रमेशचंद्र को तीन माह से कार्यालय के चक्कर लगवा रहा था। 25 जुलाई को उसने रिश्वत के पांच हजार लिये थे। जिसके बाद उसकी शिकायत दर्ज कराई थी। लोकायुक्त ने सत्यापन के बाद दबिश देकर रंगेहाथ पकड़ा था।