April 24, 2024

उज्जैन। शहर में बाइक चोरी को अंजाम दे रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उनकी निशानदेही पर सात बाइक बरामद हो गई। दोनों रैकी करने के बाद हैंडल लॉक तोड़ते थे और 5 हजार में ठिकाने लगा देते थे।
नागझिरी टीआई विक्रम इवने ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र से चोरी हुई बाइक के मामले में सुराग तलाश जा रहा था, उसी दौरान जानकारी मिली कि चोरी में महानंदानगर का रहने वाला अमित पिता हरीश हिरवे शामिल है।
एसआई लिवान कुजूर की टीम को धरपकड़ के महानंदानगर भेजा गया। अमित हिरासत में आ गया। पूछताछ करने पर उसने अपने साथी नितिन पिता विष्णुप्रसाद सोनी निवासी विष्णुपुरा के साथ वारदात करना कबूल कर लिया। नितिन को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर सात बाइक बरामद की गई है। दोनों पिछले 8-9 माह से नागझिरी, माधवनगर और नानाखेड़ा में बाइक चोरी को अंजाम दे रहे थे। कुछ बाइक उन्होने भैरवगढ़ जेल में बंद आरोपी को पूर्व में ठिकाने लगा दी थी। उक्त आरोपी बाइक के पाटर््स खोलकर बेच देता था। उसे महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों से सात बाइक बरामद होने पर बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है।