April 23, 2024

10 ट्रक में गोल्ड-कैश भरकर ले गई ईडी 3 डायरी मिलीं, कोड वर्ड में लेनदेन दर्ज
ब्रह्मास्त्र कोलकाता
23 जुलाई कोअर्पिता मुखर्जी के टॉलीगंज के डायमंड सिटी फ्लैट्स और 28 जुलाई को उत्तर 24 परगना के बेलघेरिया फ्लैट्स पर एऊ ने छापेमारी की। पहले दिन 21 करोड़ कैश और दूसरे दिन 29 करोड़ कैश एऊ ने बरामद किया था। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री पार्थ के करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से 29 करोड़ रुपए कैश मिला है। साथ ही 5 किलो गोल्ड भी जब्त किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार शाम को बेलघरिया स्थित उनके दूसरे फ्लैट रेड शुरू की, जो गुरुवार तड़के तक चली। ईडी सूत्रों के मुताबिक, 18 घंटे तक चली रेड में अर्पिता के फ्लैट से 3 डायरी भी मिली हैं, जिसमें लेनदेन का रिकॉर्ड कोडवर्ड में दर्ज है। जांच एजेंसी ने घर से 2,600 पेज का एक दस्तावेज भी बरामद किया है, जिसमें पार्थ और अर्पिता की जॉइंट प्रॉपटी का जिक्र है।

टीएमसी प्रवक्ता ने कहा-
जांच पूरी होने तक सभी पदों से हटाए जाएं पार्थ
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने मांग की है कि पार्थ चटर्जी को जांच पूरी होने तक सभी पदों से हटाया जाए। घोष ने कहा कि अगर ममता दीदी को मेरा बयान गलत लग रहा है, तो मुझे भी हटा दें। घोष तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। हालांकि, बुधवार को टीटागढ़ में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा था कि मीडिया कंगारू अदालत की भूमिका निभा रहा है। हम मीडिया ट्रायल के खिलाफ हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि आप निश्चिंत रहें, बीजेपी 2024 में सत्ता में नहीं आएगी। ये महाराष्ट्र नहीं है।