March 29, 2024

लोगों ने मतदान केंद्र पर पुलिस और पीठासीन अधिकारी के साथ की मारपीट

वोट डालने से रोकने को लेकर हुआ था विवाद
4-5 लोग घायल, एक महिला को ज्यादा चोंट

दैनिक अवन्तिका  ब्यावरा/राजगढ़
राजगढ़ के ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा में करीब एक दर्जन लोग अचानक मतदान केंद्र में पहुंच गए, यहां उन्होंने पुलिस और पीठासीन अधिकारी के साथ मारपीट की और फिर चुनावी सामाग्री लेकर वहां से भाग गए। जिस वजह से दोपहर 2 बजे से मतदान बंद हो गया। रतन सिंह तोमर इंचार्ज का कहना है कि राजगढ़ के ग्राम पंचायत बावड़ीपुरा मतदान केंद्र रामपुरिया मतदान क्रमांक 22 में दोपहर 1 बजे 15-20 लोग लट्ठ और पत्थर लेकर आए थे, उन्हें पुलिस ने रोकना चाहा तो वे जवानों पर बरस पड़े। इसके बाद वे मतदान वाले कमरे में गए तो उन्हें पीठासीन अधिकारी गणेश राज शर्मा ने रोकना चाहा लेकिन दबंगों ने उन्हें पीटकर एक तरफ बैठा दिया। आरोपी बैलट पेपर, मतदान पेटी और चुनावी सामाग्री लेकर वहां से फरार हो गए इस भीड़ में महिला और पुरुष दोनों शामिल थे उन्होंने यहां तोड़फोड़ मचाई।
कालीपीठ थाना क्षेत्र के रामपुरिया पोलिंग बूथ पर पुलिस कि मौजूदगी मतदान समाग्री ले भगे। बावड़ीखेड़ा के मतदाताओं को वोट डालने से रोकने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें 4 से 5 लोग घायल एक महिला को ज्यादा चोंटे आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। साथ ही पीठासीन अधिकारी को भी चोट लगी, घटना कि सूचना पर एडीएम एडिशनल एस पी सहित मोके पर पुलिस बल पहुंचा और कुछ आरोपियों को गिरफ्त में लिया।