March 29, 2024

उज्जैन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में शनिवार को फर्जी मतदान करने पहुंचा युवक पुलिस की हिरासत में आ गया। पीठासीन अधिकारी ने उसे पकड़ा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच में लिया है। बडऩगर थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम आमला में बनाये गये मतदान केन्द्र पर शांति के साथ वोट डाले जा रहे थे। तभी दोपहर में एक युवक को मतदान केन्द्र में जाता देख कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई और पीठासीन अधिकारी से शिकायत की। अधिकारी ने युवक के दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि वह फर्जी मतदान के लिये पहुंचा था। केन्द्र पर ड्युटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम गोपाल पिता ईश्वर पाटीदार ग्राम आमला होना बताया। वह अपने भाई के दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से मतदान करने पहुंचा था। मामले में गोपल के खिलाफ धारा 171 एफ का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।