March 29, 2024

उज्जैन। आबकारी महिला एसआई के घर चोरी की वारदात में शामिल एक बदमाश ने पूछताछ में आने 2 साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया है। दोनों की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्त में आये बदमाश को आज न्यायालय में पेश किया जा सकता है।
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि 11 जून को शिव परिसर में रहने वाली आबकारी विभाग के एसआई बबीता पति राजेश हटकर शहर से बाहर गई थी। सप्ताहभर बाद लौटने पर उनके मकान का ताला और खिड़की टूटी मिली थी। बदमाशों ने उनके घर से 10 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिये थे। मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरु की गई। एकतानगर में रहने वाले विशाल पिता मुन्नीलाल मालवीय को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिये हिरासत में लिया तो उसने आने 2 साथियों के साथ वारदात करना कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर कुछ आभूषण बरामद किये गये है। नगद राशि और शेष आभूषणों का आपस में बंटवारा कर लिया था।