March 29, 2024

उज्जैन ग्रामीण और बड़नगर में मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत

इंदौर/ भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले चरण के पंचायत चुनाव आज हो रहे हैं। सुबह 7 बजे से 115 जनपदों की कुल 8,702 ग्राम पंचायतों में वोटिंग शुरू हो गई, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे। इस तरह हर एक मतदाता को 4 वोट डालने होंगे।
पहले चरण में भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में चुनाव निपट जाएंगे। चुनाव में पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य बनने के लिए कैंडिडेट किस्मत आजमा रहे हैं। 27 हजार 49 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 49 लाख वोटर मतदान करेंगे। इसके लिए एक दिन पहले ही मतदान दल पोलिंग बूथ पर जा चुके थे। छिंदवाड़ा में पंच प्रत्याशी का बेलेट पेपर में चुनाव चिह्न बदला: छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा जनपद के पौनार में पंच प्रत्याशी संतोष ठाकुर का बेलेट पेपर में चुनाव चिह्न बदल गया। चुनाव आयोग से चुनाव चिह्न हल आवंटित हुआ था। बेलेट पेपर पर बाल्टी छप गया। इसकी शिकायत एडीएम से की गई है।
-उज्जैन और बडनगर में मतदान शुरू। मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इंदौर के मतदाताओं में खासा उत्साह

इंदौर जिले में कुल 6 लाख 72 हजार 318 मतदाता मतदान कर 4 हजार 962 उम्मीदवारों की जीत-हार का फैसला करेंगे। मतदाताओं में खासा उत्साह है। इसमें जिला और जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पदों के प्रत्याशी शामिल हैं।