March 29, 2024

मुख्यमंत्री के सरकारी आवास छोड़ने से एनसीपी नाराज

ब्रह्मास्त्र मुंबई/गुवाहाटी
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का जाना अब लगभग तय हो गया है। सियासी उठापटक के तीसरे दिन शिवसेना के 41 टछअ समेत 50 विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। शिंदे को दल-बदल कानून से बचने के लिए सिर्फ 37 विधायकों की ही जरुरत है। ये आंकड़े बता रहे हैं कि पार्टी पर उनकी पूरी तरह पकड़ हो चुकी है। उधर, शिवसेना के 19 में से 9 से ज्यादा सांसदों ने भी एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है। कहा जा रहा है कि ये संख्या बढ़ सकती है। सूत्रों के अनुसार कुछ देर में बागी गुट विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को भेजेंगे। इधर, मुख्यमंत्री के सरकारी आवास छोड़ने से एनसीपी नाराज हो गई है।
12 घंटे में 7 विधायक एकनाथ के पास पहुंचे: महाराष्ट्र की सियासी हलचल का दूसरा केंद्र गुवाहाटी में पिछले 12 घंटे में शिवसेना के पांच और दो निर्दलीय विधायक गुवाहाटी पहुंचे। इनमें गुलाबराव पाटील, योगेश कदम, सदा सरवंकर, योगेश पवार और मंगेश कुंडालकर शामिल हैं। बाकी दो विधायक मंजुला गावित और चंद्रकांत पाटिल निर्दलीय हैं। सदा, योगेश और मंगेश गुरुवार सुबह गुवाहाटी की रेडिसन ब्लू होटल पहुंचे। सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में पार्टी के दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में इस्तीफा देने पर फैसला किया जा सकता है। इधर, महाराष्ट्र के कई जगहों पर भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को सीएम की शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर लगाया गया है।