March 29, 2024

जगोटी। । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जगोटी सहित आसपास के गांवों में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है, अनारक्षित महिला के जिला पंचायत वार्ड नं 13 में सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला संभावित है, सड़सठ गांव इस वार्ड में आते हैं, कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से सोंधवाड क्षेत्र के ग्राम इंदोख की सरपंच रही विष्णु बाई ओमप्रकाश शर्मा उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने अंतिम समय पर घोषित पूर्व विधायक स्व डा कल्पना परूलेकर की दत्तक पुत्री गौरी परूलेकर को अधिकृत किया है। निर्दलीय चुनाव में उतरे युवा नेता जीतू मंडोरा भी अपनी माताजी रतन मंडोरा के मार्फत चुनाव लड रहे हैं। जगोटी में संघ परिवार से जुड़े प्रताप आंजना की माता राजूबाई शंकरलाल व समीपस्थ ग्राम इटावा की कलाबाई बलराम शर्मा भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। लगभग बाइस गांवों में घर घर जनसंपर्क कर चुकी कांग्रेस प्रत्याशी गौरी कल्पना परूलेकर का कहना है कि उनके अलावा अन्य कोई प्रत्याशी सीधे मतदाता के पास नहीं पहुंच रहा है, किसी का बेटा तो किसी का पति वोट मांगने आ रहें हैं जबकि जो चुनाव लड रहे हैं उनको मतदाता के पास जाकर रूबरू होने की जरूरत है। भाजपा प्रत्याशी जहां जातिगत समीकरण बैठाने में लगे हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी जातिगत समीकरण के आधार पर ही निर्भर है। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ कोई बड़ा जिम्मेदार पदाधिकारी प्रचार में नहीं है, जबकि गांवों के छोटे-छोटे कार्यकर्ता प्रचार में जुटे हैं, कुछ कांग्रेसी नेता मतदान के पूर्व सक्रिय होने की बात कर रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आठ जुलाई को मतदान के पूर्व कई समीकरण बनेंगे व इन चुनावों में घर घर जाकर जनसंपर्क व प्रत्याशी का व्यवहार व कार्यशैली ही कारगर रहेगी। चुनाव को लेकर जहां भाजपा संगठन जहां सक्रिय कार्ययोजना बना कर पदाधिकारियों के साथ चुनावी जमावट में लगे हैं वहीं कांग्रेस में संगठन स्तर पर कोई तैयारी नहीं दिखाई दे रही है।