April 20, 2024

 

महिदपुर भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के निदेर्शानुसार प्रदेश के 75 ऐतिहासिक स्थलों में महिदपुर के प्राचीन किले का चयन योग कार्यक्रम के लिए किया गया। जहां योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित हुआ। पल प्रतिपल कार्यक्रम प्रात:6.20 से प्रारम्भ हुआ, 6:30 से 6:40 तक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान एवं 6:40 से 7:00 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण हुआ। प्रसारण के पश्चात योग प्रशिक्षक राधेश्याम कुमावत के निर्देशन में योगाभ्यास संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के.सी. वर्मा , तहसीलदार विनोद शर्मा, वि.ख.शिक्षा अधिकारी मुकुटसिंह सोलंकी, बीआरसी रमेशचंद देवड़ा ,आयुष विभाग की डा.गुरु चरण सलूजा ,उत्कृष्ट के प्राचार्य किशोर परमार, मॉडल प्राचार्य श्रीमती रुकमणी भदोरिया, कन्या उ.मा. वि. के प्राचार्य अर्जुनसिंह दावरे, जन शिक्षक शोभाराम राठौर व सत्यनारायण शर्मा, नगर के शासकीय अशासकीय शालाओं के कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी, आम नागरिक उपस्थित रहे। योगाभ्यास का कार्यक्रम नोडल अधिकारी एवं उत्कृष्ट के प्राचार्य किशोर परमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। उपरोक्त जानकारी उत्कृष्ट उ मा वि के उच्च माध्यमिक शिक्षक सुनील दुबे द्वारा दी गई।
कोविड-19 महामारी के कारण परिवर्तित दिनचर्या एवं वायरस से प्रभावित व्यक्ति कमजोरी एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित है और ऐसे व्यक्तियों को योग एवं ध्यान के माध्यम से तीव्र गति से सामान्य स्वास्थ्य प्राप्त करने हेतु योगाभ्यास के लाभ के संबंध मैं जागरूकता फैलाने हेतु अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2022 को प्रात: 8:00 से 9:00 तक न्यायपालिका परिसर महिदपुर में एक योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग शिविर में साबिर अहमद खान द्वितीय जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, न्यायाधीश आकाश शर्मा, न्यायाधीश श्रीमती आयुषी चौबे, न्यायाधीश चेतन बजाड़, अध्यक्ष अभिभाषक संघ संजय जोशी अन्य अभिभाषक गण योग प्रशिक्षक गिरधारी लाल उथरा, शैलेश सोगानी, ईश्वर सिंह, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलिंटियर लखन आंजना, कन्या छात्रावास अधीक्षिका एवं बालिकाएं लगभग 70 व्यक्ति शामिल रहे।
योग प्रशिक्षक गिरधारी लाल उथरा, शैलेष सोगानी, ईश्वरसिंह के मार्गदर्शन में योग शिविर में उपस्थित जनों द्वारा योगाभ्यास किया गया इस अवसर पर साबिर अहमद खान द्वितीय जिला न्यायाधीश द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित जनों को नियमित रूप से योगाभ्यास करने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के संबंध में जानकारी देते हुए योग को अपनि जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया उपरोक्त सभी की सहभागिता से योग शिविर का आयोजन सफल रहा।
रुनीजा
21 जून को आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश के साथ साथ ग्रामीण अंचल मैं भी उत्साह से मनाया गया। जगह जगह विद्यालयों, बाग, बगीचों में योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चे, बड़े ,बूढ़े, महिला पुरुष सभी 6बजे से योग करने पहुंचे और योगाभ्यास किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुनीजा में व्यायाम निर्देशक डी आर खटोलिया के मार्गदर्शन में एवं संस्था प्राचार्य बी एल पाटीदार की अध्यक्षता में व्याख्याता गोपाल प्रजापतजी, प्रधानाध्याप बी एल मकवाना ,राजेश वानखेड़े, विजय माहेश्वरी श्री मती राजेन्द्री चौबे, मेडम रेखा शिन्दे के साथ छात्र, छात्राओं ने योगाभ्यास किया। इसी के साथ साथ 23 मई से 19 जून 2022 तक चले रोप स्पीकिंग ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन भी किया गया। इसी प्रकार से रुनिजा ग्राम पंचायत प्रांगण में नेहरू युवा केंद्र बडनगर द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना वंदना के साथ किया गया योग शिक्षक राकेश अटोलिया द्वारा अनुलोम, विलोम, प्राणायाम आसन ,आदि सिखाए गए व योगमय जीवन बनाने के लिए सामूहिक संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में शासकीय आयुर्वेद औषधालय रूनिजा के प्रभारी वैद्य देवेंद्र शर्मा , ग्राम पंचायत रूनिजा के सचिव राजेन्द्र भाबोर, व सहायक सचिव आनंदीलाल धाकड़, नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक के समन्वयक- मुन्ना लाल सगित्रा , दिलीप राठौर व गांव के योग प्रेमी उपस्थित थे।
इसी ग्राम काछीबडोदा में भी आयुष विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ विभाग एवं ग्राम वासियों ने सयुक्त रूप से विश्व योग दिवस मनाया । योग चेतना विज्ञान धर्मार्थ सेवा संस्थान बालाजी धाम में देवेंद्र शर्मा व सुंदरलाल नागर के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर योग फायदे बताये गए।
इंगोरिया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बडनगर तहसील के गांव नरसिंगा में टॉपर्स एकेडमी स्कूल में युवा मोर्चा, स्कूल के प्रबंधक एवम ग्राम के नागरिको ने बच्चों के साथ योग किया । इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री कृष्णपाल सिंह झाला, युवा मोर्चा इंगोरिया मंडल अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चावड़ा, विश्वेंद्र जी ठक्कर एवम टॉपर्स एकेडमी के संचालक प्रेम सिंह चावड़ा ने मंगलवार को एकेडमी प्रांगण में स्कूली बच्चों के साथ प्राणायाम व योग क्रियाएं की ।