April 19, 2024

अकोदिया मंडी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारीयां अंतिम चरण में है,और पहले चरण का मतदान जल्द ही होने वाला है। इसके लिए न सिर्फ जिला प्रषासन बल्कि पुलिस प्रषासन भी सक्रिय हो गया है। जिसके तहत षस्त्र जमा करवा लिए गए है। वहीं अब सघन चेकिंग की जा रही है। पंचायत चुनाव में निष् पक्षता व पारदर्षिता लाने के निर्देष हैं। इसके चलते जिला प्रषासन ने अधिकारीयों को दायित्व सौंप दिए गए है। अधिकारीयों व षिक्षकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। इधर पुलिस प्रषासन ने चुनावी काम षुरू कर दिया है,जिनके द्वारा क्षेत्र में हर आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनोंं पर नजर रखी जा रही है। अकोदिया पुलिस वाहनों की चेकिंग कर उनके अंदर रखे सामान की बारीकी से जांच कर रही है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई वाहन पुलिस के सामने नहीं आया और जिसमें चुनाव संबधी या कोई अवैध सामग्री मिली हो,लेकिन पुलिस द्वारा इस काम में पूरी गंभीरता बरती जा रही है ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष हो और पूरी तरह पारदर्षित हो। अकोदिया पुलिस द्वारा इससे पहले भी कई दिनों से वाहन चेकिंग की जा रही है। अकोदिया थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह देवड़ा ने बताया कि क्षेत्र में आने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। किसी भी वाहन को बिना चैक किए नहीं जाने दिया जा रहा है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।