April 19, 2024

उज्जैन। 6 दिन पहले 2 गायों की हत्या कर भागे बदमाश दोबारा से गुरुवार-शुक्रवार रात गोवध के इरादे से स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे। खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर 3 को पकड़ लिया। पूछताछ में चार फरार साथियों का सुराग मिला। तीनों का क्षेत्र में जुलूस निकाला गया और घटनास्थल की तस्दीक कराई। आज तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 20 मई की रात तराना के छड़ावद-तोबरीखेड़ा रोड़ पर नर्सरी के सामने कुछ लोगों 2 गायों की हत्या कर मांस प्लास्टिक की थैलियों में भरने का काम कर रहे थे, उसी दौरान कुछ ग्रामीणों के आने पर बदमाश भाग निकले थे। गायों की हत्या से आक्रोश फैल गया था। पुलिस ने तत्काल मामले को शांत किया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। गुरुवार-शुक्रवार रात मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो में कुछ लोग आवारा मवेशियों की घेराबंदी की रात में नाहरखेड़ी के समीप खड़े हुए। थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 09 वी 7755 को रोककर उसमें सवार तीन युवकों को थाने लाया गया और सख्त पूछताछ शुरू की गई। तीनों ने कबूल किया कि वह आवारा मवेशियों का वध कर गांव मांस थैलियों में भरकर ले जाते हैं। उन्होंने अपना नाम शब्बीर उमर पिता चांद खां 45 साल निवासी खजराना इंदौर, कालू उर्फ काला पिता शैरु शाह 22 साल और सदाव पिता शकील शाह 24 साल निवासी मदारवाड तराना बताएं। पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि 6-7 दिन पहले तोबरीखेड़ा-छड़ावद रोड किनारे दो सफेद गायों को हमने ही मारा था।