April 25, 2024

उज्जैन। चोरों की गश्त पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है, वहीं बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को नीलगंगा थाना क्षेत्र में चोरी होना सामने आया है। बदमाश हजारों की नकदी के साथ लाखों का माल ले उड़े थे। राजेंद्र नगर में रहने वाला महेश पिता कैलाश आइसक्रीम का व्यवसाय करता है। 2 दिन पहले वह परिवार के साथ व्यवसाय के संबंध में गुजरात गया था। शुक्रवार सुबह घर लौटा तो ताला टूटा हुआ था घर का सामान बिखरा देख उसने मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी। जांच के लिए पुलिस पहुंची और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। बदमाश महेश के घर से 70 हजार रुपए नगद, एक से डेढ़ लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण, एलसीडी टीवी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए थे। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। गौरतलब हो कि बुधवार-गुरुवार का चोरों की गैंग ने जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के लालबाई फूलबाई राधे मोहन की गली में रहने वाले परिवार के यहां बड़ी वारदात की थी। परिवार शादी में शामिल होने इंदौर गया था। इससे पहले मंगलवार-बुधवार रात चड्डी बनियान गैंग चिमनगंज थाना क्षेत्र के कस्तूरी बाग में रहने वाले परिवार के घर पहुंची थी जहां से लाखों का माल चोरी किया गया था। परिवार 22 दिनों से उत्तर प्रदेश के पैतृक गांव इटावा गया हुआ है। यही नहीं चोर पिछले 10 दिनों से लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं नानाखेड़ा और नागझिरी थाना क्षेत्र में भी बड़ी वारदातें हो चुकी लेकिन अब तक बदमाशों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया।