April 26, 2024

उज्जैन। दुर्गंध आने पर बुधवार रात कुएं से निकाली गई वृद्ध की लाश को गुरुवार सुबह पुत्र ने पहचान लिया। वृद्ध 18 मई से लापता था परिजनों ने अपहरण की शंका जताते हुए जनसुनवाई में भी गुहार लगाई थी। वृद्ध के पास एक लाख नगद और डेढ़ लाख के आभूषण होना परिजनों ने बताया है।
नरवर थाना पुलिस को बुधवार दोपहर ग्राम हरन्याखेड़ी में मनोज गुजराती के कुए से दुर्गंध आने और लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने 8 घंटे की मशक्कत के बाद देर रात क्रेन की मदद से शव को बाहर निकाला था जिसके दोनों हाथ बंधे हुए थे और गला गमचे से कसा हुआ था। पुलिस ने शिनाख्त के प्रयास किए पता चला कि कायथा से एक वृद्ध लापता है। पुलिस ने परिजनों को शिनाख्त के लिए गुरुवार सुबह जिला अस्पताल बुलाया। जितेन्द्र चौहान ने मृतक वृद्ध की पहचान पिता हरिराम चौहान 75 वर्ष निवासी ग्राम आसेर कायथा के रूप में थी। पुत्र का कहना था कि 18 मई को पिता बैंक सोसाइटी में ढाई लाख रुपए का लोन जमा करने के लिए निकले थे। उनके पास एक लाख रुपए नगद और डेढ़ लाख के आभूषण थे। पिता देर रात तक नहीं लौटे तो तलाश शुरू की गई। 19 मई को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई और आशंका जताई गई थी पिता का अपरहण कार सवार गोकुल सिंह और बालकिशन शर्मा ने किया है। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।