March 28, 2024

उज्जैन। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बार फिर बुधवार-गुरुवार रात आईपीएल क्रिकेट सट्टा कारोबार खुलासा किया। कुख्यात सटोरिया भतीजे के साथ मिलकर उज्जैन-इंदौर के बीच चलती कार में हार जीत का दाव लग रहा था। दोनों को हिरासत में लेने के बाद कोतवाली पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। सीएसपी विनोद कुमार मीणा आईपीएल क्रिकेट मैच पर चल रही सट्टा गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई करने में लगे हुए हैं। आईपीएस मीणा को लगातार उज्जैन और इंदौर के बीच क्रिकेट का सट्टा संचालित करने की जानकारी सटोरिए प्रवीण उर्फ पप्पू राय की मिल रही थी। उसकी लोकेशन ट्रेस की पकडऩे का प्रयास जारी था। बुधवार-गुरुवार रात लोकेशन मिलते ही गोलामंडी स्थित मकान पर दबिश दी गई। जहां प्रवीण का भतीजा शुभम राय मोबाइल पर खाईवाली करते मिला। पुलिस ने 10 मोबाइल, एलईडी टीवी, लाखों का हिसाब और अन्य उपकरण जब्त कर प्रवीण के संबंध में पूछताछ की तो शुभम ने बताया कि चाचा बडऩगर रोड पर क्रमांक एमपी 13 सीबी 8869 में सवार है। क्राइम टीम बडऩगर रोड पहुंची और कार की तलाश करते हुए प्रवीण को हिरासत में ले लिया। उसके पास से एक लेपटॉप, मोबाइल और 3 लाख 47 हजार रुपये नगद बरामद कर कार जब्त कर ली गई।