March 28, 2024

इंदौर में 26, शाजापुर में 20 तो उज्जैन- रतलाम में 17.50 फीसदी बिजली जलाई

ब्रह्मास्त्र इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जारी वित्तीय वर्ष के दौरान 16 मई तक कुल 381 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण किया है। जबकि कंपनी ने पिछले साल यानी अप्रैल के 30 और मई के 16 दिनों के दौरान कुल 325 करोड़ यूनिट का वितरण किया था। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस साल 56 करोड़ यूनिट बिजली का ज्यादा वितरण किया है।
कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार बिजली की सबसे ज्यादा डिमांड लगभग 26 फीसदी इंदौर जिले में दर्ज हुई है। कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बताया कि इंदौर जिले में सबसे ज्यादा 26 फीसदी मांग बढ़ी है। इसी तरह आगर व शाजापुर में 20 फीसदी, उज्जैन व रतलाम में 17.50 फीसदी, धार और मंदसौर में 16 फीसदी, देवास में 15.50, नीमच में 15 फीसदी,खरगोन में 8.21 फीसदी बिजली की मांग बढ़ी है। मांग के अनुरूप ही बिजली सप्लाई की जा रही है।

इंदौरियों ने जलाई 80 करोड़ यूनिट बिजली

बिजली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी क्षेत्र में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 80 करोड़ से ज्यादा यूनिट बिजली की सप्लाई जारी वित्तीय वर्ष के 46 दिनों के दौरान हो चुकी है। इंदौर संभाग के 8 जिलों में 231 करोड़ यूनिट और उज्जैन संभाग के जिलों में कुल 150 करोड़ यूनिट बिजली की सप्लाई की जा चुकी है।