April 19, 2024

ब्रह्मास्त्र वाराणसी। वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे की 3 दिन की रिपोर्ट स्पेशल एडवोकेट कमिश्नर ने सिविल कोर्ट में पेश कर दी है। ज्ञानवापी और मां शृंगार गौरी से जुड़े मामले में तीन एप्लिकेशन के 8 पॉइंट्स पर आज सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में सुनवाई होगी। स्पेशल एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने 14, 15 और 16 मई की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी है। 15 पन्नों की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई है।
उधर, ज्ञानवापी मामले को लेकर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होगी।