April 23, 2024

ब्रह्मास्त्र ग्वालियर। मप्र में कांग्रेस के बड़े दलित नेता फूलसिंह बरैया ने दावा किया है कि प्रदेश के 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 से कम सीट पर सिमट जाएगी। अगर बीजेपी ने 50 से ज्यादा सीटें हासिल कीं तो वो भोपाल में राजभवन के सामने खड़े होकर अपना मुंह काला कर लेंगे। कांग्रेस नेता बरैया ने कहा कि उन्हें भरोसा प्रदेश में दलित, मुस्लिम और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगा। इसलिए इस बार फिर से कांग्रेस सत्ता में आएगी। वहीं कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया के बयान के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। बीएसपी छोड़ कांग्रेस में आए फूलसिंह बरैया ने दावा किया है कि 2023 के चुनाव में बीजेपी 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी। अगर 50 से ज्यादा सीटें मिलीं तो मैं राजभवन के सामने खड़ा होकर अपना मुंह काला कर लूंगा। बरैया ने कहा कि वो अपने दावे और मुंह काला करने के बयान पर कायम रहेंगे। बरैया ने इस दावे के पीछे दलील देते हुए बताया कि 2023 में दलित, मुस्लिम, पिछड़ों का वोट का वोट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान खत्म करने की बात कहती है, मुसलमानों पर अत्याचार करती है, इसलिए हारेगी, कांग्रेस की सरकार बनेगी।