April 19, 2024

राजनीतिक हलचल बढ़ी, 11.30 बजे कई मुद्दों पर चर्चा; महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण का देंगे न्योता

ब्रह्मास्त्र भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को को अचानक दिल्ली बुला लिया। इससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई। राजनीतिक तौर पर भले ही कई योजनाओं की आड़ लेकर मुलाकात का कारण कुछ भी बता दिया जाए, लेकिन अंदरखाने में क्या हो रहा है, यह तो पीएम और सीएम ही जानें! बहरहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंच गए हैं। शिवराज की पीएम मोदी से सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात होनी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भाजपा में दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल दौरे पर थे। अगले ही दिन यानी आज पीएम से उनकी मुलाकात को अहम माना जा रहा है। पीएम मोदी और सीएम शिवराज के बीच राजनीतिक मसलों समेत प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। इस दौरान सीएम शिवराज पीएम मोदी को महाकाल वन कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए आमंत्रण भी देंगे।

खरगोन दंगा और नक्सल समस्या पर भी होगी बात!

सीएम शिवराज आदिवासी वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर भी चर्चा करेंगे। वहीं, खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी को देंगे। अन्य विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। केन बेतवा परियोजना की प्रगति पर चर्चा करेंगे।