March 29, 2024

अकोदिया मंडी। मध्य प्रदेश पष्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने ग्रामीण क्षेत्र के 52 गांव में 12800 उपभोक्ताओं से 11 करोड़ की वसूली करने के लिए अब उनके वाहन जब्त करना शुरू कर दिया है। जिसमे बकायादारों से 6 दोपहिया वाहन व एक ट्ेक्टर जब्त किया गया। बिजली कंपनी सहायक यंत्री रजनीश कुमार शुक्ल उपयंत्री ग्रामीण ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 52 गांव में 12800 सिंचाई व घरेलु उपभोक्ता है। ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 11 करोड़ रूपऐ बकाया बिजली कंपनी को वसूलना है। ऐसे बकायादार जिन्होंने 2 वर्ष से अधिक अवधि से अपनी बकाया राषी का भुगतान नहीं किया है। और वे बिजली का उपयोग कर रहे है,उन उपभोक्ताओं से वसूली के लिए उनके वाहन जब्त करने की कार्रवाई पदेन तहसीलदार के साथ बिजली कंपनी के अमले ने की। ग्राम मगरोला के उपभोक्ता तेजसिंह पिता मदन सिंह से 40 हजार रूपए बकाया वसूलने के लिए उनका ट्ेक्टर जब्त किया है। इसी क्रम में ग्राम मगरोला के संतोश पिता हेमराज से 36 हजार,रूपराज पिता भेरूसिंह से 20 हजार वसूली के लिए दो पहिया वाहन जब्त किये। ग्राम चितोड़ा में आचाचक्काी कनेक्षन पर बकाया 2 लाख 21 हजार की राशी वसूलने के लिए रामप्रसाद पिता गंगाराम की बाइक,भोगीपुर निवासी रमेश पिता दरियाव पर 35 हजार रूपए का घरेलु कनेक्षन पर बकाया है। ग्राम भ्याना जादोपुर के चक्की कनेक्षन पर 31 हजार वसूली के लिए आजाद पिता सत्तार की बाइक जब्त की गई साथ ही बददा पिता भैराजी ग्राम नांदासुरा से 20 हजार की वसूली के लिए दोपहिया वाहन जब्त करने के बाद उपभोक्ता ने तत्काल अपनी बकाया राशी जमा कर अपना वाहन वापस ले लिया।
इस संबध में बिजली कंपनी के सहायक यंत्री ग्रामीण रजनीश शुक्ल ने बताया कि उपभोक्ताओं से कई बार कार्यालय आकर अपना पक्ष रखने के साथ चर्चा करने के लिए कहा गया,लेकिन व नहीं आए।