April 19, 2024

उज्जैन। शुक्रवार दोपहर को अनियंत्रित हुई ट्रेक्टर-ट्राली पटलने से सीमेंट की बोरियों के बीच दबे मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। माधवनगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि मक्सीरोड की ओर से आ रही सीमेंट की बोरियों से भरी ट्रेक्टर-ट्राली एलआईसी आफिस के सामने अनियंत्रित होने के बाद पलटी खा गई थी। हादसे में ट्राली में सवार विजय पिता नंदूलाल कुशवाह 54 साल किशनपुरा दबने से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिये माधवनगर अस्पताल भेजा गया। जहां से परिजन पाटीदार अस्पताल ले गये। शाम 5 बजे के लगभग विजय की मौत हो गई। मामले में पाटीदार अस्पताल के एम्बुलेंस चालक लोकेन्द्र चौधरी की शिकायत पर मर्ग कायम किया गया है। हादसे के दौरान दोपहर में माइकल मरमठ की शिकायत पर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रेक्टर चालकर ट्राली पलटने का केस दर्ज किया था। बताया जा रहा था कि ट्रेक्टर-ट्राली सीमेंट की बोरियां मक्सीरोड से दशहरा मैदान की ओर जा रही थी। वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि हादसे के दौरान 2 कॉलेज की छात्राओं को भी चोंट लगी थी।