April 24, 2024

उज्जैन। भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता के साक्षी अति प्राचीन नारायणा धाम मंदिर में सोमवार-मंगलवार रात चोरों ने एक बार फिर धावा बोल दिया। मंदिर के द्वार का नकुचा तोड़कर चोर दानपेटी ले गये हैं। चोर नारायणा धाम तक ही नहीं रुके उन्होंने हनुमान मंदिर में भी वारदात को अंजाम दिया है।
आगररोड से महिदपुर की ओर जाने वाले पानबिहार मार्ग पर ग्राम नारायणा में बने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा धाम मंदिर आस्था का सबसे केन्द्र है। देश विदेश से श्रद्धालु यहां दर्शन के आते हैं। रात में अज्ञात चोरों ने मंदिर में धावा बोला और द्वार पर लगे ताले का नकुचा तोडऩे के बाद अंदर रखी दानपेटी चुरा ली। सुबह पुजारी दौलतराम पिता पूरालाल मंदिर पहुंचे तो वारदात का पता चला। नारायणा धाम में चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच के लिये मौके पहुंची। मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरों ने सिर्फ दानपेटी चोरी की है। जिसे 6 माह से नहीं खोला गया था। पुलिस ने सुराग तलाशने के प्रयास किये और आसपास दानपेटी को तलाशा, लेकिन कोई पुख्ता सुराग हाथ नहीं लग पाया। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। विदित हो कि 3 साल पहले भी चोरों ने नारायणधाम में धावा बोलकर भगवान के आभूषण और दानपेटी से राशि चोरी की थी। आस्था का सबसे बड़ा मंदिर होने के बावजूद पुलिस को वहां कैमरे लगे होना नहीं मिले हैं।