April 24, 2024

उज्जैन। कोचिंग गई छात्रा का मंगलवार दोपहर चार युवकों द्वारा अपहरण किये जाने की खबर से सनसनी फैल गई गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया और तलाश शुरु की दी। देवासगेट से लेकर इंदौर तक के फुटेज खंगाले गये। सात घंटे बाद छात्रा नानी के घर धार पहुंच चुकी थी। जिसे आज लाया जाएगा। एमआर-5 मार्ग कस्तुरी बाग में रहने वाले आटो पाट्र्स व्यवसायी अभिषेक मित्तल की कक्षा 11 वीं में पढऩे वाली 16 वर्षीय पुत्री कोचिंग जाने के लिये निकली थी। कुछ देर बाद उसके मोबाइल से घर पर कॉल आया और बताया कि चार युवकों ने अपहरण कर लिया है। परिवार कुछ पूछ पाता कॉल कट गया। दोबारा ट्राय करने पर रिसिव नहीं हुआ। परिजन शिकायत लेकर चिमनगंज थाने पहुंचे। टीआई जितेन्द्र भास्कर ने तत्काल मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरु की। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिसके फुटेज सामने आते ही राहत ली गई। छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था। वह अकेली दिखाई दे रही थी। उसने रेलवे स्टेशन पार्किंग में अपनी स्कूटी खड़ी की और इंदौरगेट की ओर जाने वाले मार्ग पर खड़ी उज्जैन-इंदौर की बस में सवार होती दिखी। पुलिस ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया। कुछ देर बाद पता चला कि छात्रा इंदौर बस स्टेंड यशवंत प्लाजा के पास से जाती कैमरे में दिखाई दी है।