April 25, 2024

सुसनेर राज्य सरकार के द्ववारा महिला बाल विकास विभाग में चलाए जा रहे अडॉप्ट एंड आगनवाड़ी के तहत धारुखेड़ी सरपँच न्यादा बाई के द्वारा परियोजना अधिकारी मनीषा चौबे की मौजूदगी में आगनवाड़ी केंद्र पर पंखा दिया। जिसे सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कुमार के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक काजल गुनावदिया तथा कार्यकर्ता चंचल पाटीदार सहायिका ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे। साथ ही पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत सेक्टर मोडी के आंगनवाड़ी केंद्र धारुखेड़ी में सुसनेर परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा चौबे द्वारा 0-6 वर्ष के बच्चो का वजन,ऊचाई एवं नाप भी लिया गया । बता दे कि आंगनबाडी में सुविधा बढ़ाने के उद्वेश्य से राज्य सरकार के द्ववारा अडॉप्ट एंड आंगनबाडी कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं जिसमें जनप्रतिनिधी,अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य व्यक्ति आंगनबाडी को गोद ले सकते है या फिर सामग्री देकर केन्द्र की सुविधाओं में विस्तार कर सकते हैं।