April 24, 2024

उज्जैन। मालनवासा बाल संप्रेक्षण गृह से भागे बाल कैदियों में से अब पुलिस को एक की तलाश है। रविवार-सोमवार रात पांचवा बाल कैदी भी गिरफ्त में आ गया। उसे पुलिस ने देवास स्थित डबल चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम टिगनिया से पकड़ा है।
शुक्रवार रात बाल संप्रेक्षण गृह से संगीन अपराध में शामिल रहे 6 बाल कैदी चौकीदार और सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंक कर भाग निकले थे। नागझिरी पुलिस ने चौकीदार शैलेन्द्र पाल की शिकायत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरु की थी। शनिवार सुबह होने से पहले 2 को पकड़ लिया गया था। बाल कैदी देवास के रहने वाले थे। जिसके चलते एक टीम अलसुबह देवास पहुंच गई थी, जहां से तीसरा बाल कैदी पकड़ा गया था। 2 टीम देवास में ही तलाश कर रही थी। शनिवार-रविवार रात चौथा भी गिरफ्त में आ गया। वहीं रविवार-सोमवार रात पांचवा बाल कैदी देवास अपने घर से हिरासत में आया है। टीआई विक्रम इवने के अनुसार अब एक की तलाश की जा रही है। अब तक पकड़ाये बाल कैदियों ने बताया कि जमानत नहीं मिलने पर भागने की योजना बनाई थी। जिन्हें किशोर न्यायालय में पेश कर फिर से बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।